शिव पूजा
शिवजी की कृपा की एक बूँद भी जीवन के हर पल को बदल देती है| आज की भाग-दौड़ भरी जिन्दगी मे हमारे पास भगवान का नाम लेने का समय नही, पर इस भाग-दौड़ भरी जिन्दगी मे भी कुछ पल के लिए ही उनका ध्यान करे और उन्हे नमन कर ले तो वो हमारे जीवन की हलचल को शान्त और खुशियो से भर देते है|
जब भी मन बैचेन हो बस दो मिनट आँखे बंद कर उनका ध्यान कर लो, चाहे कही भी बैठे हो, वो ध्यनो मे ज़रूर आएगे, बस उनसे अपने मन की सब बात कर दो| और वो सब ठीक कर देगे और रास्ता भी दिखा देगे, बस ज़रूरी है तो विश्वास और धेर्ये! अगर आप पूरे विश्वास से उनका ध्यान करते या पूर्ण विश्वास रखते है तो वह आपकी हर बात मानेगे, आपका विश्वास है तो वह ज़रूर आएगे, आप उन्हे अपने धमे, अपने मन मे हमेशा पाएगे|